In8 @ desk : नई दिल्ली में रविवार को “द ग्रेट “हिमाचल गौरव दिवस” का आयोजन किया गया! इस समारोह में महान वास्तुकार एवं हवाई अड्डों क़े राजा क़े नाम से प्रशिद्द डॉ. चरणजीत सिंह शाह समारोह में मुख्य अतिथि क़े रूप में मौजूद रहे और विशेष महानगर दंडाधिकारी क़े आर वर्मा और प्रो. डॉ कमला कौशिक ने वारिष्ठ अतिथि क़े रूप में शिरकत की!क़सभा क़े महासचिव राकेश चंद्र ने बताया कि इस समारोह में समाजिक एवं अन्य क्षेत्र में अहम योगदान देने वाली गणमान्य एवं प्रतिष्ठित हस्तियों को हिमाचल गौरव अवार्ड से सम्मानित किया किया गया!
जिन्होंने विशेष उपलवधि हासिल कर हिमाचल को गौर्वान्वित किया है!इस समारोह में विशेष रूप से, चरणजीत सिंह शाह, प्रो. डॉ कमला कौशिक, यशोदा देवी, क़े आर वर्मा, विजय डोगरा , विभु शर्मा,कर्नल प्रेम चौधरी,अभियंता अनूप धीमान किशोरी लाल शर्मा,ऋषि कुमार,सतीश वेदी,को विशेष रूप से सम्मानित किया गया समारोह एवं इस दिन को खास बनाने के लिए क्षेत्रीय हिमाचली कलाकारों द्वारा हिमाचल की समृद्ध संस्कृति और पारंपरिक गीतों को डॉ कमला कौशिक ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ एवं हिमाचली वेशभूषा में सुरीले पहाड़ी गीतों को गाकर सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिय |