सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले तीन दशक से अंगद के पैर की तरह जमे हुए राजनेता नरेंद्र भाटी ने आज भाजपा प्रत्याशी के रूप में बुलंदशहर सीट से निर्विरोध विजय प्राप्त की उनके सामने गठबंधन प्रत्याशी सुनीता शर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया और अन्य 2 के पर्चे खारिज हो गए।
वैसे भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी होने से नरेंद्र भाटी की जीत तय थी सपा-राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त प्रत्याशी सुनीता शर्मा का पर्चा खारिज होना व बापिस लेना तो एक औपचारिकता मात्र है।
बुलंदशहर-गौतमबुद्धनगर सीट से सपा रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुनीता सिंह का पर्चा खारिज होने पर गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि सरकार विपक्ष के लोगों को चुनाव नहीं लड़ने दे रही है जबकि भाजपा के लोगों का मानना है कि अपनी हार देख अपने परिचय में गठबंधन प्रत्याशी ने कमियां छोड़ दी थी। दो अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के पर्चे भी खारिज।
भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र भाटी का निर्विरोध एमएलसी चुने गए पर्चा खारिज होने से सपा- गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के समर्थकों में रोष, सुरक्षा के नजरिये से छावनी बना कलक्ट्रेट परिसर। नरेंद्र भाटी पिछले 30 साल से ब्लॉक प्रमुख से लेकर दो बार विधायक सिकंदराबाद व लगातार दर्जा प्राप्त मंत्री एमएलसी हैं।
गौतम बुध नगर की राजनीति में लोकप्रिय सांसद डॉ महेश शर्मा व नरेंद्र भाटी की जुगल जोड़ी काफी लोकप्रिय है दोनों ही एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और समय-समय पर एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं आज विपरीत परिस्थितियों में डॉ महेश शर्मा ने नरेंद्र भाटी को टिकट दिला कर एक बार फिर साबित कर दिया कि गौतमबुद्धनगर ही नहीं उत्तर प्रदेश की राजनीति में डॉ महेश शर्मा का दबदबा लगातार कायम है।
अब गौतम बुध नगर की राजनीति में डॉ महेश शर्मा सांसद गौतम बुध नगर जिला पंचायत चेयरमैन अमित चौधरी एमएलसी श्री चंद शर्मा दादरी विधायक तेजपाल नागर सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह व नवनियुक्त एमएलसी नरेंद्र भाटी का गठजोड़ बहुत सशक्त और मजबूत स्थिति में है।