सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर। आज रोटरी क्लब बुलंदशहर द्वारा नव निर्मित व संचालित एक छोटे ‘मोक्ष वाहन’ को बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा बुलन्दशहर के नगर वासियों के सेवार्थ समर्पित किया गया।
इस अंतिम यात्रा वाहन की सेवा पूर्णतया निशुल्क रहेगी और हर समय उपलब्ध रहेगी। संपर्क सूत्र निम्न है 9412744455, 9358011525 l
इस मौके पर रोटरी क्लब बुलन्दशहर के अध्यक्ष मुकुल गोयल, सचिव मोहित अग्रवाल, अतुल मित्तल, संजीव बंसल, दीपक जैन, राजेश गर्ग, नीरज बंसल, विशाल अग्रवाल, अनुराग छाबड़ा, अनिरुद्ध गुप्ता, हितेश मित्तल, पनकेश अग्रवाल आदि सभी सदस्यों का तन मन और धन से पूर्ण सहयोग रहा जिस कारण यह मोक्ष वाहन मात्र एक सप्ताह में तैयार हो गया।