नव वर्ष में डिबाई विधानसभा को एक दर्जन सड़कों की सौगात डॉ अनीता लोधी



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर डिबाई। उत्तर प्रदेश सरकार ने नववर्ष 2022 में डिबाई विधानसभा क्षेत्र को एक दर्जन सड़कों की सौगात दी है। कल प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लौटने के बाद डिबाई विधायक डॉ अनीता लोधी ने बताया कि शासन द्वारा स्वीकृत इन एक दर्जन से अधिक सड़कों में 9 सड़कें ऐसी है जो कई दशकों से निर्माण की वाट जो हो रही थीं, लेकिन पूर्ववर्ती किसी भी जनप्रतिनिधि ने इन सड़कों के निर्माण के लिए प्रयास नहीं किया।

उन्होंने कहा कि वे गत वर्ष से इनके निर्माण हेतु प्रयासरत थी, लेकिन उन्हें अब यह सफलता हासिल हुई है। शासन द्वारा स्वीकृत हुई इन सड़कों में साढ़े पांच किलोमीटर तक की लंबी सड़कें सम्मिलित हैं। स्वीकृत हुई इन सड़कों में ₹ 301.82 लाख लागत मूल्य से बेलोन रामघाट रोड से अतरौली रामघाट रोड तक रामपुर राजवाहे की पटरी पर सड़क निर्माण सड़क कार्य जिसकी लंबाई 5.300 किमी , ₹ 246.49 लाख लागत से लच्छिमपुर नहर पुल से ग्राम रूपसपुर नहर की पटरी पर सड़क निर्माण जिसकी लंबाई 3.200 किमी, ₹ 157.61 लाख की लागत से पला कसेर से डिबाई धर्मपुर रोड तक सड़क निर्माण जिसकी लंबाई 2.10 किमी, ₹ 123.56 लाख की लागत से मोनीपुरा से चिरौरी सड़क निर्माण जिसकी लंबाई 1.900 किमी, लागत मूल्य ₹ 114.56 लाख से तुलसी नगला से औरंगाबाद कसेर तक सड़क निर्माण कार्य लंबाई 1.900 किमी, लागत मूल्य से ₹ 78.57 लाख से पेसरी झाल से नगला बागी सड़क निर्माण जिसकी लंबाई 1.300 किमी, लागत मूल्य ₹ 23.40 लाख से विजय नगलिया से परिहवाली छूटीकड़ी सड़क निर्माण लंबाई 0.400 किमी, लागत मूल्य ₹ 17.65 लाख से कसेर कलां शिव मंदिर से चिल्मापुर संपर्क मार्ग लंबाई 0.300 किमी और लागत मूल्य ₹ 23 लाख से ग़ालिबपुर जूनियर हाई स्कूल सड़क निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 0.200 किमी है सम्मलित हैं। इन 9 सड़कों के अतिरिक्त 3 सड़कें ऐसी हैं जिन पर विशेष मरम्मत कार्य स्वीकृत हुआ है।

ये मार्ग हैं कसेर स्टेशन से चिलमापुर उमरारी संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई 3.600 किमी और लागत मूल्य ₹ 47.1 8 लाख, नगला जाटनी संपर्क मार्ग जिसकी लंबाई 2.800 किमी और लागत मूल्य ₹ 41.8 7 लाख तथा मेरठ बदायूं मार्ग से सतवरा वाया पूठरी कलां मार्ग जिसकी लंबाई 0.750 किमी व लागत मूल्य ₹ 43.9 4 लाख है।ज्ञातव्य है कि डॉ अनीता लोधी गत 4 जनवरी से इन मार्गों की स्वीकृति हेतु लखनऊ प्रवास पर थीं।

उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त तीन और मार्ग जो कौआ नगला से कुढ़ेनी, गोविंदपुर गेट से गालिबपुर और डिबाई-गणेशपुर मार्ग से वाया त्रिलोकपुर बेलोन हैं, पहले ही विशेष मरम्मत हेतु स्वीकृत किये जा चुके हैं। उपरोक्त सभी मार्गों पर निर्माण कार्य चालू माह में ही आरम्भ हो जायेगा। इन नवीन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति और वित्त आवंटन हेतु डॉ अनीता लोधी ने उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग के बिना यह कार्य असंभव था।