IN8@गुरुग्राम…. प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार रात्रि 9 बजे से प्रात: 5 बजे तक प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्य लगाए जाने की घोषणा की गई है। घोषणा किए जाने के बाद मंगलवार प्रात: शहर के राजीव चौक, हीरो होण्डा चौक, सैक्टर 12 आदि स्थानों पर गुरुग्राम में कार्य कर रहे प्रवासी मजदूरों जोकि अन्य प्रदेशों के रहने वाले हैं, उनका पलायन शुरु हो गया है। राजीव चौक पार्किंग स्थल पर बसों में बैठने वाले लोगों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई है। अन्य प्रदेशों के रहने वाले प्रवासी लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ू कर्फ्यू लगाने के बाद भय सता रहा है कि कहीं पूर्व की तरह लॉकडाउन न लग जाए।
उन्होंने पिछली बातों को याद करते हुए कहा कि यदि पूर्व की तरह लॉकडाउन लग गया तो उन्हें न केवल खाने-पीने की समस्या होगा, बल्कि हजारों किलोमीटर पैदल यात्रा कर घर जाना न पड़ जाए। हालांकि जिला उपायुक्त यशपाल गर्ग का कहना है कि प्रदेश व जिले में लॉकडाउन लगने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जहां तक हो सके भीड़भाड़ से बचें, 2 गज की दूरी बनाए रखें, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। टीकाकरण अभियान प्रशासन द्वारा तेजी से चलाया जा रहा है।