सुरेन्द्र भाटी@शिकारपुर : नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन, ने बाजार व निम्न गलियों में मुनादी कराईं कि कोई भी व्यक्ति नालियों में गोबर बहाता हुआ मिला तो नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व अधिकारी उस व्यक्ति से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा|
वहीं मुनादी के द्वारा नगर के दुकानदारों से अपील की है कि नाली व नालें से आगे कोई भी दुकानदार का सामान आगे रखता है तो नगर पालिका अपने संसाधनों से उसका सामान जप्त कर पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा शिकारपुर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में माइक द्वारा प्रसार प्रचार कराया जा रहा है|
लेकिन ये प्रसार प्रचार तो कराया जाता है लेकिन नालियों में गोबर बहता बन्द नहीं होता है ओर ना ही कोई जुर्माना लगाया जाता है| वहीं बाजारों में नाली नालें के आगें दुकानदारों द्वारा इतना अतिक्रमण रहता है|
कि आने जाने वालें लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है नगर पालिका की तरफ से मुनादी तो होती है लेकिन मुनादी के बाद कोई कार्यवाही नहीं होती है ।