निगम बोर्ड बैठक में पार्षद मनोज गोयल ने क्षेत्र के विकास कार्यों को बुलंदी से उठाया

गाजियाबाद। नगर निगम की अंतिम बोर्ड बैठक शनिवार को नगर निगम सभागार में हुई, जिसमें वार्ड 72 कौशांबी के पार्षद मनोज गोयल द्वारा अपने क्षेत्र के विकास के विषय के लिए कुछ विषयों को महापौर और नगर आयुक्त समेत सदन के ध्यान में रखा गया। उन्होंने मांग कि दिल्ली-यूपी का प्रवेश द्वार समझे जाने वाले कौशांबी में मुख्य मार्गों पर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाए।

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि वर्ष 2019 के कार्यकारिणी बैठक में बरात घर के पुन: निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ था, वह निर्माण कार्य कराया जाए। उन्होंने  मांग रखी कि दोनों राज्यों के सीमावर्ती नाले की सफाई दिल्ली से शुरू करवाई जाए, ताकि नाले के पानी का स्तर नीचे हो जाए। इसके अलावा, उन्होंने कुछ अन्य पार्कों में भी सौंदर्यीकरण का कार्य कराए जाने की मांग की है।

वहीं, हाउस टैक्स में चल रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने की भी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि वैशाली सेक्टर-1 क्लाउड नाइन, एक्सप्रेस ग्रीन तथा गंगा टावर कौशांबी के पीछे वाली सड़क पर बिजली के नए पोल के बारे में पहले हुए टेंडरों को बहाल करते हुए कार्य कराए जाएं, ताकि स्थानीय लोगों को विकास का लाभ मिल सके।