न्यायालय में कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु लगी अधिवक्ताओं की भीड़

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर। जैसा कि शहर में अनेक स्थानों पर कॉविड वैक्सीन लगाई जा रही है और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सभी का सहयोग मांगा जा रहा है जिससे कोरोना महामारी को देश से भगाया जा सके ऐसे में जनपद न्यायालय में जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लगाए गए कॉविड वैक्सीन कैंप में अनेक अधिवक्ताओं ने कॉविड वैक्सीन लगवाई। और कोरोना संक्रमण होने के खतरे को किया कम जिससे जनपद में कोरोना का हो सके खात्मा।


बता दें कि जनपद न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश के निर्देशन में न्यायालय के केंद्रीय कक्ष में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा लगाए गए को बर्ड वैक्सीन कैंप में आज सिविल बार एसोसिएशन के सचिव कपिल मोहन के साथ आलोक शर्मा मीडिया प्रभारी एवं रेखा गुप्ता अधिवक्ता ने अनेक अधिवक्ताओं के साथ मिलकर कॉविड वैक्सीन का टीका लगवाया और कोरोना महामारी को देश से खत्म करने के लिए सहयोग किया। जहां अनेक अधिवक्ता गण वैक्सीन लगवाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं जिससे अधिवक्ता समाज में कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो सके तथा सभी को न्याय दिलाने में सहयोग करने के लिए तत्पर रहें।


कपिल मोहन सचिव सिविल बार एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए एवं देश से कोरोना को भगाने के लिए सभी अधिवक्तागण कोविड वैक्सीन का टीका लगवाएं जो कोरोना पर जीत का टीका होगा जिससे कोविड वैक्सीन लगवाकर कोरोना से जीत हासिल कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम में सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की भी अनेक अधिवक्तागणों उपस्थित रहे जिन्होंने कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया।