पंचकूला: देश भर में 74वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) का जश्न मनाया जा रहा है. इस दौरान सभी राज्यों में अलग- अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में 7 पुलिसकर्मी बेहोश हो गए.
पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान 7 पुलिसकर्मी बेहोश हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक गर्मी के कारण पुलिसकर्मी बेहोश हुए है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) प्रदेशवासियों को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान 7 पुलिसकर्मी बेहोश हो गए. ये सभी पुलिसकर्मी मार्च पास्ट से पहले बेहोश हुए. हालांकि पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे.