पत्रकार पर हुए हमले के खिलाफ किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन



सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर औरंगाबाद बुलंदशहर यूपी के अलीगढ़ में भारत समाचार के रिपोर्टर को गोली मारी गई हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती कराए गए।हमलावरों ने बाइक रोककर गोली मारी, भारत समाचार के पत्रकार पर जानलेवा हमला।


हमले की घटना में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शानिवार को कस्बा औरंगाबाद के पत्रकारों ने थाना औरंगाबाद के परिसर में प्रदर्शन किया।और थानाध्यक्ष प्रताप सिंह को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।


आपको बता दे कि अलीगढ़ में भारत समाचार के स्थानीय संवाददाता मुकेश गुप्ता पर हमले की घटना में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को कस्बा औरंगाबाद के पत्रकारों ने थाना औरंगाबाद के परिसर में धरना प्रदर्शन किया।


अपनी मांगों के लिए आवाज उठाते हुए युवा पत्रकार संघ के बैनर तले औरंगाबाद कस्बा क्षेत्र के विभिन्न पत्रकार संगठनों के सदस्यों ने थानाध्यक्ष औरंगाबाद प्रताप सिंह को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा और पत्रकार पर हुए जानलेवा हमला के सभी आरोपितों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कि पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों को लेकर पुलिस प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ।

जिससे पत्रकार अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें और पत्रकार के परिवार को मुआवजा भी मिलना चाहिए इस दौरान युवा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष बलवीर शर्मा, राजीव शर्मा, वकील खान,अभिषेक प्रजापति, धर्मेंद्र लोधी,संजय शर्मा उर्फ सुबोध, सोनु गोयल,चेतन कंसल,चन्द्रपाल, वसीम खान, वसीम सेफी, अजरुद्दीन सेफी, सोएब, बॉबी आदि छेत्र के पत्रकार उपस्थित रहे।