- एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने पुलिस लाइन, आदर्श मंडी, एसपी आफिस का किया निरीक्षण
- अपराधियांे पर नकेल कसने के भी दिए आदेश
दीपक वर्मा@शामली। एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने मंगलवार को पुलिस लाइन, आदर्श मंडी का निरीक्षण किया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों को एडीजी को सलामी दी गयी। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में साफ सफाई, भोजन व्यवस्था तथा मेडिकल व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। एडीजी अपने सामने पुलिसकर्मियों की परेड भी कराई जिसमें कई पुलिसकर्मी फेल हो गए जिसके बाद एडीजी ने उन्हें कडी फटकार लगातके हुए कमियों में सुधार के कडे निर्देश दिए। एडीजी ने आदर्श मंडी थाने का भी निरीक्षण किया तथा अपराध रजिस्टर की जांच कर अपराधियों पर नकेल कसने के भी आदेश दिए।
जानकारी के अनुसार एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे पुलिसलाइन पहुंचे। इस मौके पर पर सलामी गारद ने एडीजी को गार्ड आफ आनर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों की परेड कराई। परेड के दौरान कई खामियां मिलने पर एडीजी ने कडी नाराजगी जतायी, एडीजी ने सख्त लहजे में कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने हथियार कक्ष, कंप्यूटर रूम, साफ सफाई, भोजन कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया जहां कई खामियां मिलने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को कडी फटकार लगायी तथा व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान एडीजी को डाॅग स्क्वायड के कुत्ते द्वारा भी सलामी दी गयी जिस पर एडीएम ने उसे सहलाकर शाबासी दी। इसके पश्चात वे आदर्श मंडी थाने के निरीक्षण को पहुंचे तथा अपराध रजिस्टर की जांच भी की, साथ ही थाने के सभी कक्षों का निरीक्षण भी किया। एडीजी ने पुलिसकर्मियों से भी बातचीत की। एडीजी ने एसपी आफिस का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने अपराधों के संबंध में जानकारी लेकर उन पर नकेल कसने के भी आदेश दिए। एडीजी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए और उनके खिलाफ कडी से कडी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर डीआईजी सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल, एसपी विनीत जायसवाल, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।