सिरफिरे की हरकत से पुलिसकर्मी-दुकानदार परेशान

ऊपर तक पहुंच की बात कहकर पुलिसकर्मियों पर भी करता है रौब गालिब
दीपक वर्मा@ शामली। कस्बा गढीपुख्ता में इन दिनों एक सिरफिरे युवक की हरकतों से दुकानदारों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी परेशान हो गए हैं। उक्त सिरफिरा युवक अपने आपको एक पार्टी का नेता बताकर बाजारों में रोस्टर के अनुसार खोली गयी दुकानदारों की भी शिकायत करता रहता है, यही नहीं अपनी ऊपर तक पहुंच की बात कहते हुए पुलिसकर्मियों पर भी रौब गालिब करता है। कई बार दुकानदारों व पुलिस ने उसे कडी हिदायत दी है लेकिन सिरफिरा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते इन दिनों पूरे जिले में लाॅक डाउन चल रहा है। लोगों को खाने पीने व अन्य वस्तुओं की दिक्कतें न हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा रोस्टर के अनुसार अलग-अलग व्यापार की दुकानों को सप्ताह में तीन-तीन दिन खोलने की अनुमति दी गयी है। कस्बा गढीपुख्ता में इन दिनांे एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिल रहा है। कस्बे का ही एक सिरफिरा युवक सुबह के समय बाजार खुलते ही अपना मोबाइल लेकर निकल पडता है तथा रोस्टर के अनुसार खोली गयी दुकानों की भी वीडियो बनाना शुरू कर देता है, यही नहीं अगर किसी बाजार में पांच-सात ग्राहक नजर आते हैं तो वह लोगों द्वारा लाॅक भीड लगाने की बात कहते हुए वीडियो बनाकर पुलिस को शिकायत करता रहता है। उक्त सिरफिरा युवक बंद पडी कपडे की दुकान की भी वीडियो बनाकर पुलिस को दुकान खुली होने की सूचना दे देता है। शुरू-शुरू में तो पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पडताल की लेकिन मामला गलत निकलने पर युवक को फटकार भी लगायी वहीं दुकानदारों द्वारा भी युवक को कई बार समझाया गया लेकिन उक्त सिरफिरा अपनी ऊपर तक पहुंच होने की बात कहकर पुलिसकर्मियों व दुकानदारों पर रौब गालिब करता रहता है और जब पुलिस उसकी बातों को अनसुना करती है तो वह बनायी गयी वीडियो को उच्चाधिकारियों को भेज देता है जिससे पुलिसकर्मी व दुकानदार दोनों परेशान हो गए हैं, कई बार कडी हिदायत देने के बावजूद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।