पर्यावरण वन एवं जलवायु विभाग द्वारा 35 करोड़ वृक्षारोपण जन आंदोलन का शुभारंभ किया

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित 33 करोड़ वृक्षारोपण जन आंदोलन के शुभारंभ के अवसर पर ग्राम महैया जागीर सिकंदराबाद में वन विभाग द्वारा आयोजित विशाल कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह मंडल युक्त मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल तेवतिया विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह जिलाधिकारी सीपी सिंह मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक पांडे डीएफओ विनीता सिंह एडीएम प्रशासन एडीएम वित्त जिला विकास अधिकारी बीएसए आदि गुब्बारे उड़ाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधों का रोपण जनसेवा ग्रिता एवं वन विभाग की टीम द्वारा किया गया इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि पर्यावरण की हम सभी की जिम्मेदारी है जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पौधों की रक्षा एवं पालन अपने बच्चों की तरह करना होगा जिलाधिकारी ने कहा कि पौधे लगाएं उनका संरक्षक भी करें तभी हमारा यह प्रयास सार्थक होगा मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती अंशु भाटी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया एवं वृक्षारोपण करने एवं उसकी रक्षा करने की शपथ दिलाई।

डीएफओ ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं स्थानीय ग्रामीणों ने वृक्षारोपण आंदोलन में सहभागिता की कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गीता शर्मा द्वारा किया गया।

इसके उपरांत ग्राम गेदपुर शेखपुर में वृक्षारोपण मैं भी वृक्षारोपण पर्यावरण विभाग के द्वारा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के तत्वधान में श्रीमती सपना क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी द्वारा कराया गया इस क्रम में ग्राम मुस्तफाबाद डडूआ में वन विभाग द्वारा विधायक शिकारपुर अनिल शर्मा की अध्यक्षता में कराया गया।