पर्यावरण संतुलन को ध्यान में रखते हुए जिले के भट्टा स्वामी भी आए आगे



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज जनपद ईंट निर्माता समिति बुलंदशहर के मीडिया प्रभारी संजय गोयल ने बताया कि पर्यावरण को अच्छा रखने में भट्टा स्वामियों ने अपने भट्टे के चारों तरफ पौधारोपण का कार्य करने का निर्णय लिया है|

मीडिया प्रभारी ने बताया कि वह स्वयं व सरकार की मदद से अपने- अपने भटृॊं पर छायादार वृक्ष लगाने का कार्य करेंगे| उसी कड़ी में शुक्रवार को नयागांव स्याना में अग्रवाल ब्रिक वर्क्स के मालिक, समिति के कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रकाश ने अपने भट्टे पर दर्जनों पौधे लगवाए और जिले के और भी भट्टे वालों से अपील की कि सभी भट्टा स्वामी अपने-अपने भटृॊं के चारों तरफ पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का कार्य करें|