IN8@पुन्हाना,…..हत्या, हत्या के प्रयास, गौ- तस्करी सहित अन्य संगीन मामलों में उद्घोषित व पांच हजार के ईनामी बदमाश को पकड़ने में पुन्हाना पुलिस ने कामयाबी पाई है। पुलिस को उक्त आरोपी की काफी समय से तलाश थी, जो अब तक पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। आरोपी से पूछताछ में पुलिस जुटी हुई है, जिससे अन्य वारदात खुलने की पूरी आशंका है। आरोपी को अदालत में पेश रिमांड पर लाया जाएगा।
थाना पुन्हाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जिला नूंह के काफी मुकद्दमों में वांछित व पुलिस पकड़ से फरार चल उद्घोषित ईनामी बदमाश जमील निवासी लुहिंगाकलां गांव में मौजूद है।
सूचना पाकर थाना पुन्हाना उप-निरीक्षक कृष्ण के नेतृत्व में गठित टीम ने बताए मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जमील पुत्र नूर मोहम्मद निवासी लुहिंगाकलां के रूप में हुई। पूछताछ में जमील उपरोक्त ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त थाना पुन्हाना व जिला नूंह के अलग- अलग थानों में करीब डेढ दर्जन हत्या, हत्या का प्रयास व गौ-तस्करी की वारदातों को अजांम देना कबूल किया। जिस संबध में पता करने पर मालूम हुआ कि उपरोक्त बदमाश जिला नूंह का पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश है। बदमाश जमील की गिरफ्तारी के लिये पुलिस को काफी समय से तलाश थी। बदमाश जमील से पूछताछ पर काफी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। जिसको आज नियमानुसार अदालत में पेश करके पूछताछ व बरामदगी के लिये पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा ।