पिस्तोल के बल पर बैंक कर्मी से लूट करने वाले तीन गिरफ्तार

IN8@जींद….. पिस्तोल के बल पर एक बैंक कर्मी से लूट करने के मामले में सीआईए टीम ने तीन आरोपियों को काबू किया हैं। इन आरोपियों से पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई पिस्तौल व मोटरसाईकिल भी बरामद की हैं। सीआईए टीम इंचार्ज वीरेंद्र खर्ब ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश नरवाल के निर्देशों पर की गई कार्रवाई में गांव ब्राह्मणवास के आरोपी राहुल, दीपक, अमित को गिरफ्तार किया हैं। इनसे 32 बोर की एक पिस्तोल व एक मोटरसाईकिल भी बरामद किया हैं। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों ने बताया कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वे कई दिनों से बैंक कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे।

इसी के नतीजन 7 अक्तूबर को ब्राह्मणवास के मोड पर बैंक कर्मचारियों से पिस्तौल की नोंक पर रूपयों से भरा बैग छीना था। बता दें कि गांव बहबलपुर के सुखबीर ने थाना जुलाना में शिकायत दी थी कि वह उज्जीवन स्माल फाइनैंस बैंक में पिछले डेढ़ साल से काम करता हंै। 7 अक्तूबर को दालमवाला के अंकित के साथ ब्राह्मणवास मोड पर पहुंचा तो वहां पहले से ही तीन युवक खड़े थे। इन युवकों ने पिस्तौल दिखाकर हमारी मोटरसाईकिल को रूकवा लिया। बंदूक की नोंक पर इन युवकों ने हम दोनों के बैग छीन लिये। एक बैग में 1 लाख 40 हजार 901 रूपये थे। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है।