पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के खातों में पहुंची किश्त

  • विधायक व डीएम ने पात्रों को प्रदान किए स्वीकृत पत्र


दीपक वर्मा@ शामली। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत बुधवार को योजना के पात्र परिवारांे के खातों में आॅनलाइन धनराशि का हस्तांतरण किया गया। इस अवसर पर विधायक व डीएम द्वारा पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। विधायक ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों की सभी योजनाओं का पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र परिवारों के खातों में आॅनलाइन धनराशि हस्तांतरित करने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल व डीएम जसजीत कौर ने योजना के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों के लिए शुरू की गयी प्रधानमंत्री आवास योजना का लोगों को लाभ मिल रहा है। सरकार हर गरीब को अपना आवास मुहैया कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाकर लाभ दिलाया जाएगा। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि बुधवार को शामली जनपद के 548 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 40 हजार की दर से दो करोड 19 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि प्रधानमंत्री द्वारा डिजिटल हस्तांतरित की गयी। इन सभी को मनरेगा से 90 दिन का 18090 रुपये की मजदूरी का पैसा भी मिलेगा। इससे पूर्व 12000 का व्यक्तिगत शौचालय सौभाग्य योजना में निशुल्क विद्युत कनेक्शन, उज्जवला योजना में निशुल्क गैस सिलेंडर एवं रसोई चूल्हा भी दिया जा चुका है। इस अवसर पर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी भी मौजूद रहे।