परिजनों से बिछुडे बच्चे को परिवार से मिलाया

बनत में चेकिंग के दौरान सडक किनारे खडा मिला था तीन वर्षीय मासूस
दीपक वर्मा@ शामली। कस्बा बनत में चेकिंग कर रही पुलिस ने परिवार से बिछुडे एक बच्चे को उसके परिजनों से मिला दिया। बच्चे को ढूंढ रहे परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम आदर्श मंडी थाने के उप निरीक्षक कुलदीप कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कस्बा बनत में चेकिंग अभियान चला रहे थे, इसी दौरान पुलिस को सडक किनारे एक बच्चा खडा मिला। उप निरीक्षक ने बच्चे के पास जाकर उससे परिवार वालों के बारे में पूछा तो वह कुछ नहीं बता पाया जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के मिलने की सूचना थानाध्यक्ष कपिल गौतम को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष एसटी तिराहा पर पहुंचे तथा बच्चे से काफी पूछताछ की लेकिन कम उम्र होने के कारण वह कुछ भी नहीं बता पाया। बाद में उप निरीक्षक कुलदीप उसे अपने साथ बनत ले गए जहां कुछ लोगों से बच्चे के संबंध में जानकारी ली। इसी दौरान एक दुकानदार ने बताया कि यह बच्चा मौहल्ला पटेलनगर निवासी रामधन का है जो काफी समय से बच्चे को ढूंढ रहा है। इसके बाद पुलिस ने रामधन से संपर्क किया तो उसने बताया कि उसका पुत्र अनमोल घर से कहीं चला गया है, पूरा परिवार उसे ही ढूंढ रहा है। थानाध्यक्ष द्वारा रामधन को बच्चे के सकुशल होने की जानकारी दी जिसके बाद रामधन मौके पर पहुंच गया। पिता को देखते ही बच्चा मुस्कुराने लगा जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया। बच्चे के सकुशल मिल जाने से पिता रामधन व कस्बेवासियों ने थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों का आभार जताया।