पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गरजे शिक्षक, कलेक्ट्रेट पर धरना

IN8 @ गाजियाबाद। पुरानी पेंशन बहाली व लम्बे अरसे से लंबित पड़ी समस्याओं को लेकर प्रदेश के शिक्षक एवं कर्मचारियों में आक्रोश है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा लम्बे समय से आंदोलन किया जा रहा है। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सभी शिक्षकों द्वारा धरना दिया गया।

जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने बताया कि 1 अप्रैल 2004 के बाद नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया है तथा एक नई पेंशन योजना लागू कर दी जो शिक्षक एवम कर्मचारियों के हित में नही है। जिससे पूरे देश का शिक्षक एवम कर्मचारी आक्रोशित है। इन्ही तमाम समस्याओं को लेकर जिसमें पूरे देश के शिक्षकों कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र, अनुदेशक, संविदा शिक्षक एवं संविदा पर कार्यरत सभी कर्मचारियों को स्थायी किया जाना, नई शिक्षा नीति से शिक्षक विरोधी प्रविधानों को हटाया जाना, देश के समस्त राज्यों में सातवे वेतन आयोग की अनुशंसा को शत प्रतिशत रूप से लागू किया जाना इन्ही समस्याओं को लेकर सभी शिक्षकों द्वारा पूरे भारतवर्ष में देशव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है।
जिसके क्रम में पूरे प्रदेश में सभी शिक्षक चरणबद्ध रूप से आंदोलन कर रहे है।

जिसके क्रम में संगठन द्वारा बीस सितंबर को प्रदेश के सभी जिलाधिकारी कार्यालयों पर शिक्षकों द्वारा धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री एवम मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाना था। धरना स्थल पर ही हजारों शिक्षकों के बीच उप जिलाधिकारी सदर विनय कुमार ने ज्ञापन लेकर शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनका ज्ञापन संबंधित को जिलाधिकारी के माध्यम से भेज दिया जाएगा।

संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा अनुज त्यागी ने बताया कि यदि उसके बाद भी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो 15 नवंबर को लाखों शिक्षक लखनऊ के ईको गार्डन में आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डा अनुज त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदेश मित्तल, संयुक्त मंत्री मोहम्मद गालिब,ब्लॉक अध्यक्ष लोनी मनोज डागर, ब्लॉक अध्यक्ष मुरादनगर अमित यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रजापुर मनोज त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष भोजपुर पुष्पेंद्र सिंह, अमित कुमार, दिनेश कुमार,रिजवान राणा,दुष्यंत कुमार,प्रमोद सिरोही, अनुपमा रानी,अर्चना,मो रियाजुदीन, अरुण कुमार,अरविंद शर्मा,अय्याज अली,मीनाक्षी सिंह,प्रीति अग्रवाल, जयप्रकाश शर्मा, निशी रानी शर्मा, संदीप तेवतिया, नूतन चौहान, यसविंदर शर्मा, अनिता रानी, नवीन कुमार, अजय, ओमेंद्र, जयप्रकाश शर्मा, डॉ संदीप कुमार, रविंद्र कुमार, प्रवीन कुमार, मो सगीर, साजिद मलिक, कनक सिंह आदि उपस्थित रहे।