पुलिस ने पकड़े करीब एक लाख रुपए के पटाखे

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर कर शिकारपुर में देर रात पुलिस ने नगर के एक मौहल्लें में एक दुकान पर छापा मार कर भारी मात्रा में आतिशबाजी मुखबिर की सूचना पर बिक्री के लिए रखे गए पटाखों का जखीरा बरामद किया है इस दौरान पुलिस ने बरामद जखीरे को सील करके जप्त कर लिया जबकि पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया पुलिस की कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

और नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है की पुलिस आतिशबाजी पर बड़ी पैनी नजर बनाए हुए है लोगों में चर्चा है की अबकी बार आतिशबाजी की बिक्री नहीं होगी देर रात पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की मौहल्ला नौ गंज में एक दुकान दीपावली पर बिक्री के लिए भारी मात्रा में आतिशबाजी स्टॉक करके रखी गई है।

जिसे एनजीटी व सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंधित के बावजूद बेचा जाना है पुलिस ने दुकान मालिक बिनामी पुत्र खूब चरण निवासी मौहल्ला नो गंज को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस जप्त आतिशबाजी को बरामद कर कोतवाली ले आई और सील कर दिया जांच कर कार्रवाई की जा रही है पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, कांस्टेबल सुधीर कुमार, गुलाब सिंह, अमरीश राणा, शामिल रहे ।