सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : बुलन्दशहर स्वाट टीम एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस तलाश वांछित अपराधियों की धरपकड़ में मामूर थी कि इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि पुनः बदमाशों द्वारा सर्राफा व्यापारी प्रदीप कुमार मित्तल उर्फ गुड्डू से रंगदारी की मांग की गयी है ।
पुलिस टीम को तकनीकी माध्यमों से बदमाशों की वलीपुरा नहर की पटरी पर जाने की जानकारी प्राप्त हुई तत्काल स्वाट टीम एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वलीपुरा नहर पटरी पर पहुंच कर बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तो बाइक सवार बदमाश तेज गति से भागने लगे पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाशों द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई।
आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जिनको गिरफ्तार किया गया तथा एक बदमाश मौके से फरार हो गया जिसको भी कॉम्बिंग कर कुछ दूरी से अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार घायल बदमाशों की पहचान जयदीप पुत्र विजयराज सिंह एवं तरूण उर्फ कलुआ पुत्र नन्दलाल उर्फ नन्दू निवासीगण ग्राम जलालपुर करीरा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई तथा तीसरे बदमाश की पहचान हितेश उर्फ छोटू पुत्र कृष्णवीर निवासी उपरोक्त के रूप में हुई घायल दोनों बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके से अवैध असलहा, कारतूस व स्पलेंडर बाइक बरामद हुई है उल्लेखनीय है कि उक्त बदमाशों द्वारा दिनांक 04/06/2022 को थाना शिकारपुर क्षेत्र मन्दिर से मोबाइल फोन लूट कर उसी दिन उस मोबाइल से सर्राफा व्यापारी प्रदीप कुमार मित्तल उर्फ गुड्डू पुत्र मदनलाल मित्तल निवासी शिकारपुर कम्पाउण्ड डी.एम.रोड़ कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर को कॉल कर बीस लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गयी थी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी।
जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर मुअसं-473/22 धारा 384/507/504 भादवि पंजीकृत है पुनः अभियुक्तों द्वारा एक अन्य फोन से सर्राफा व्यापारी को प्रदीप कुमार मित्तल, को कॉल कर रंगदारी की मांग की गयी थी इस अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस द्वारा तकनीकी माध्यमों से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे थे कि इसी क्रम में आज बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20,000 रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता जयदीप पुत्र विजयराज सिंह निवासी ग्राम जलालपुर करीरा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, तरूण उर्फ कलुआ पुत्र नन्दलाल उर्फ नन्दू निवासी उपरोक्त, हितेश उर्फ छोटू पुत्र कृष्णवीर निवासी उपरोक्त, बरामदगी तीन तमंचे 315 बोर मय चार जिन्दा व तीन खोखा कारतूस, एक स्पलेंडर मोटर साइकिल बिना नम्बर, रंगदारी मांगने में प्रयुक्त लूटे गये मोबाइल सहित दो मोबाइल फोन बरामद।
अभियुक्त हितेश उर्फ छोटू का आपराधिक इतिहास मुअसं-425/2019 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, मुअसं-383/2019 धारा 307/323 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, मुअसं-251/2019 धारा 341,323,504,506 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, मुअसं-50/2020 धारा 323,504,506 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, मुअसं-269/2020 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, मुअसं-332/2021 धारा 323,506 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर, मुअसं-343/2021 धारा 506,507 थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।