महापौर ने दिये विजेताओं को पुरस्कार
पूर्वी दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम के राजभाषा अनुभाग द्वारा आज निगम सभागार में स्वच्छ सर्वेक्ण 2021 के तहत स्वच्छता ही सेवा और प्लास्टिक मुक्त अभियान पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस ड्राइंग प्रतियोगिता के लिए स्वच्छता ही सेवा, कचरा अलग करना तथा प्लास्टिक को ना कहे तीन विषय निर्धारित किये गए थे। काफी संख्या में निगमकर्मियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागियों ने वाटर, पोस्टर, पेस्टल और एकरिलिक रंगों से अपने चित्रों में जान भरी। इस मौके पर पूर्वी दिल्ली के महापौर, श्री निर्मल जैन; उप-महापौर एवं हिन्दी समिति के अध्यक्ष, श्री हरि प्रकाश बहादुर; स्थायी समिति अध्यक्ष, श्री सत्यपाल सिंह; अपर आयुक्त, सुश्री अल्का शर्मा तथा उपायुक्त, श्री के.डी वर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अनुभाग से सुश्री शोभा अरोड़ा ने किया।
पूर्वी दिल्ली के महापौर, श्री निर्मल जैन ने इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 1100 रुपये, द्वितीय विजेता को 500 रुपये तथा तृतीय विजेता को 400 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए।
इस मौके पर महापौर, श्री निर्मल जैन ने सभी विजिताओं को बधाई दी और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी भावनाओं को रंगों के जरिए व्यक्त किया। स्थायी समिति के अध्यक्ष, श्री सत्यपाल सिंह और उप-महापौर एवं हिन्दी समिति के अध्यक्ष, श्री हरि प्रकाश बहादुर ने कहा ने सभी प्रतिभागियों की चित्रकारी को सराहा और सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।