गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परिणाम जारी किया गया है। इसमें उत्तर प्रदेश के युवाओं ने परचम लहराते हुए अपने परिवार का नाम गर्व के साथ रोशन किया है। परीक्षा परिणाम में चयनित अभ्यर्थी इस बात से काफी उत्साहित है। इंटरव्यू का रिजल्ट बेहद कम समय में जारी किया गया है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
एक पिता के लिए सबसे गर्व का क्षण तब होता है, जब उनके जीवन में सफलता की सीढी का प्राप्त कर लेते है। या फिर उसे विश्वास हो जाए कि उनके बच्चे हर तरह से अपने कार्यों दायित्यों में योग्य और सक्षम हो गए हैं। आगरा के पूर्व उप आबकारी अधिकारी प्रवर्तन केके शुक्ला एवं माता हेमलता शुक्ला की बेटी प्रीति शुक्ला ने सिविल जज-2022 की परीक्षा में 92वीं रैंक प्राप्त की है। मूल रुप से प्रयागराज के निवासी केके शुक्ला राज नगर सेक्टर 11 में अपने परिवार के साथ रहते है। जो कि हाल ही में वह आगरा से उप आबकारी अधिकारी प्रवर्तन के पद से रिटायर हुए है।
प्रीति शुक्ला ने वर्ष 2014 में गाजियाबाद के एमएमएच कॉलेज से एलएलबी किया था। प्रीति शुक्ला को यूपीपीसीएस ज्यूडिशरी में यह रैंक प्राप्त हुई है। उससे पहले उन्होंने गुजरात राज्य में भीदो बार जुडिशरी का इंटरव्यू कर चुकी है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्रोफेसर को दिया है। उन्होंने कहा कि पिता केके शुक्ला और मां हेमलता शुक्ला के अथक प्रयास और उनकी बदौलत ही यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि रिजल्ट को लेकर हमेशा ही डर और उम्मीद बनी रहती है। ऐसे में जो परिणाम जारी हुआ है।
उसको लेकर वह काफी खुश है। अपने आत्मविश्वास को बढ़ाकर ठान लें कि आगे बढऩा है, जीवन में कुछ कर दिखाना है। लक्ष्य बनाकर उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करना है, तो निश्चित ही सफल होंगे। लक्ष्य के प्रति भटकाव नहीं होना चाहिए, बल्कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं पर विश्वास होना चाहिए। दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी भी कठिनाई का मुकाबला किया जा सकता है। केके शुक्ला की बेटी की इस सफलता पर कारोबारी एवं समाजसेवी विनित गोयल ने प्रीति शुक्ला को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।