शीतलहर में ठिठुरते जरूरतमंद लोगों को मेयर ने बांटे कंबल

गाजियाबाद। शहर में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर में ठिठुरते लोगों को मेयर आशा शर्मा ने कंबल वितरित किए, साथ ही शहर में सभी आश्रय स्थलों में ठंड से बचाव के लिए सभी व्यवस्था (अलाव, कंबल, गद्दे आदि) की गई हैं जिससे शहर में कोई भी व्यक्ति ठंड के प्रकोप में न आ सके।

पुराने रेलवे स्टेशन से चौधरी मोड़, कालका गढ़ी चौक से पुराने बस अड्डे, मेरठ मोड़ से हमदर्द चोक एवं रेलवे फाटक तक सड़क पर ठिठुरते लोगों को मेयर ने स्वम् कंबल दिए साथ ही जिन लोगों ने भोजन नहीं किया था उनको भोजन भी कराया, लोगो से बाते करी ओर हाल चाल जाना, बहुत से लोगो ने आशीर्वाद भी दिया, साथ ही लोगों को बताया कि अगर सोने की या रुकने की कोई व्यवस्था नही है तो पास ही में नगर निगम का आश्रय स्थल है वहां भी अच्छी एवं सभी व्यवस्था है

ठंड में रात गुजारने की आप वहा भी जा सकते है और कई लोगो आश्रय स्थल का पता भी पूछा। इस तरह मेयर ने सभी जरूरतमंद लोगों की मदद की और वाकई जिन जरूरतमंद लोगों को कंबल की जरूरत थी उन्ही को कंबल दिए और जरूरतमंद लोगों ने मेयर का धन्यवाद भी दिया