पूर्व चेयरमैन ने किया सैनेटाइजर मशीन का उद्घाटन

  • कोरोना के खिलाफ लडनी होगी लंबी लडाई-अरविन्द संगल
  • अभाविप ने आरके डिग्री कालेज में लगवाई हैंडफ्री सैनेटाइजर मशीन

दीपक वर्मा@शामली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर के आरके डिग्री कालेज में हैंडफ्री सैनेटाइजर मशीन का पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ हमें लंबी जंग लडनी होगी, एकजुट होने से ही कोरोना का खात्मा किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर के आरके डिग्री कालेज में हैंड फ्री सैनेटाइजर मशीन का उद्घाटन सोमवार को पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में तबाही मचाने वाली कोरोना वायरस महामारी ने अब तक लाखांे लोगों की जान ले ली है। कोरोना संक्रमित लोगों का आंकडा भी बढता जा रहा है। हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी जंग लडनी होगी, एकजुट होकर इसका मुकाबला करने से ही कोरोना का खात्मा किया जा सकता है। हमारा देश भी कोरोना रूपी इस वायरस को बखूबी मात दे रहा है। कालेज प्राचार्य डा. अरविन्द रस्तौगी ने कहा कि आज की आवश्यकता को देखते हुए अभाविप द्वारा शहर के स्कूल, कालेजों में सैनेटाइजर मशीन लगाना एक सराहनीय कदम है। अभाविप जिला संयोजक मनीष कालखंडे ने बताया कि यह हैंड फ्री मशीन समाज की वर्तमान आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाला कदम है, इस मशीन से आम आदमी भी लाभ उठा सकेगा। कार्यक्रम का संचालन प्रतीक गर्ग ने किया। इस अवसर पर डा. अजय श्रीवास्तव, डा. आरपी सिंह, डा. सतेन्द्र आर्य, डा. एमके जेल्ली, सतेन्द्र शर्मा, अरविन्द कुमार, विकल्प देशवाल, प्रांजल आर्य आदि भी मौजूद थे।