पैट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर किसान सभा का विरोध प्रदर्शन


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर ककोड़। संयुक्त किसान मोर्चा के  आह्वान पर पैट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ किसान सभा धनौरा ने गुरुवार को गांव में प्रदर्शन किया | प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए किसान सभा के क्षेत्रीय नेता कामरेड मेघराज सिंह ने कहा मोदी की सरकार में पैट्रोल ,डीजल ,रसोई  गैस की कीमतों मे भारी वृद्धि होने के कारण देश की जनता के सामने एक भयंकर संकट पैदा हो गया है ।

डीवाईएफआई के जिला सचिव कॉमरेड अब्दुल हक ने बताया केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम आसमान को छू गए हैं ।जीवन यापन के जरूरी सामान अत्यधिक महंगे हो गए हैं। जिससे देश की जनता का जीना दूभर हो गया है ।

अब देश की जनता को इकट्ठा होकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ मजबूत आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है । प्रदर्शनकारियों में कॉमरेड अमरपाल सिंह ,कामरेड कुशल पाल सिंह ,नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह ,नेत्रपाल सिंह ,कृष्णा शर्मा ,सुलेमान खान ,राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे।