पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर रेलमंत्री के नाम ज्ञापन दिया

IN8@पटौदी… पैसेंजर ट्रेन चलाने व एमएसटी लागू करने को लेकर दैनिक रेलयात्री संघ पटौदी रोड़ ने प्रधान योगिंदर चौहान के नेतृत्व में रविवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल के नाम लिखा ज्ञापन स्टेशन मास्टर युनूस खान को सौपा। मांग पत्र में ट्रेन नंबर 54414, 54417, 74001, 74002 को अतिशीघ्र चलवाने की मांग की गई है। मांग पूरी न होने पर शांतिपूर्ण धरने की चेतावनी भी दी गई है। इस अवसर पर प्रधान योगिंदर चौहान ने बताया की दैनिक यात्री प्रतिदिन रिजर्वेशन करवा कर सफर नही कर सकते। क्योंकि रिजर्वेशन काउंटर सीमित समय 08 से दोपहर 02 बजे तक ही खुलता है। सभी ऑनलाइन रिजर्वेशन बुकिंग नही कर सकते। इसलिए मासिक टिकट (एमएसटी) लागू की जाए। इसके अतिरिक्त श्री गंगानगर- दिल्ली (04727-04728) को दिल्ली रेवाड़ी के बीच मे पैसेंजर ट्रेन बना कर चलाया जाए।

सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में यूटीएस टिकट मान्य की जाएं। पिछले 15 महीनो से पैसेंजर ट्रेन बंद होने के कारण प्राइवेट सैक्टर में काम करने वाले लाखो लोग बेरोजगार हो गए है।इस अवसर पर मास्टर सुरेन्द्र कुमार व रवि चौहान ने कहा की पब्लिक की परेशानी को देखते हुए अतिशीघ्र पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जाना चाहिए। क्योंकि अब कोरोना की महामारी मे भी सुधार हो चुका है । इस अवसर पर राजपाल यादव, यशपाल चौहान, नेपाल सिंह, कर्ण सिंह, प्रमोद, गजे सिंह, गणेश अग्रवाल, दीपक शर्मा व नरेश बंसल सहित अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।