डिबाई कर्णवास रोड पर खुशालगढ़ के नजदीक प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सीसी सड़क का निर्माण संदेह के घेरे में 1- 20 mm की जगह लगाई जा रही है 40 mm रोड़ी जो कि नियमानुसार नही।
2- OPC सीमेंट की जगह लगाई जा रही है कोई नई ब्रांड की सीमेंट जो कि संदेह के घेरे मैं।
3- सड़क की मोटाई का मानक नही बता सके ठेकेदार।
4- सबसे बड़ी बात CC का निर्माण गांव के मध्य से निकल रही सड़क या जहाँ बारिश का पानी सड़क क्रॉस करे वह बनाई जाए तो उसका फायदा भी है।
परन्तू ये सड़क एक दम जंगल मे बनाई जा रही थी क्योंकि वहाँ अपने मन से ठेकेदार काम कर सके, उपरोक्त अनियमितताओं को देखकर समाजसेवी भूप्रकाश बजाज जी को फोन मिलाया जो कि मौके पर साथियों सहित पहुंचे और इस संबंध में जब इंजीनियर साहब से बात की गई।
तब उन्होंने काम रुकवाया एवं आश्वासन दिया कि वह रोड़ी और सीमेंट नहीं लगेगी और सड़क थोड़ा आगे गांव के मुख्य द्वार के समीप बनेगी जहां इसकी आवश्यकता है।