प्रधानों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन



सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर में बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर प्रधानों ने दिया ज्ञापन प्रधानों का आरोप है कि स्कूल में प्रधानाचार्य अपनी मनमानी करने में लगे हैं और जो मिड डे मील का बैंक खाता होता है उसमें प्रधान और प्रधानाचार्य के नाम होता है मगर वह सभी प्रधानाचार्य और अधिकारियों के नाम है जिससे कि गांव में प्रधान और प्रधानाचार्य में तालमेल सही नहीं बैठ रहा है ।

जिसको लेकर ग्राम प्रधानों के ब्लॉक अध्यक्ष सहित एक दर्जन से ज्यादा प्रधान बीएसए कार्यालय पहुंचकर 2 सूत्री मांगों को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौंपा कहा कि हम लोगों की स्कूल में प्रधानाचार्य द्वारा तालमेल सही नहीं बैठता और वह स्कूल प्रिंसिपल अपनी मनमानी करते हैं ।

जिससे जनता का हित नहीं होता जल्द से जल्द बेसिक शिक्षा अधिकारी मिड डे मील के खातों में प्रधान का नाम भी चलाया जाए और जो स्कूलों में प्रधानाचार्य मनमानी करते हैं उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी होनी चाहिए इस अवसर पर गांव नैथला हसनपुर प्रधान प्रियंक कौशिक। प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान विपिन प्रधान ओमवीर प्रधान खालिद प्रधान जसवंत भारती प्रधान ओमप्रकाश आदि।