सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर ककोड छेत्र के ग्राम नगला गोविंदपुर में ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी चौधरी फईमुद्दीन ने कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंद लोगों को सैकड़ों की संख्या में बुजुर्गो बच्चो व महिलाओ को किये मास्क वितरित|
प्रधान ने बताया कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ने के लिए मास्क जरूर लगाएं|और हाथों को साबुन से बार बार धोते रहना चाहिए|और सेनिटाइजर करते रहना चाहिए|प्रधान ने सभी लोगो से अपील की बेबजह घर से ना निकले अगर घर से बाहर जाना हो तो नाक और मुंह ढक कर जाये|
प्रधान ने बताया कि लोगों से बात करते समय कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाये रखें| ग्राम प्रधान द्वारा गांव में मास्क वितरित का सामाजिक कार्य किये जाने की लोगों ने काफ़ी प्रशंसा की इस मोके पर गांव के सामाजिक लोगे मौजूद रहे|