IN8@गुरुग्राम ….गुरुवार को डीटीपी आरएस बाठ की टीम ने सेक्टर-72ए में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। इस दौरान जहां दो जेसीबी की मदद से एक प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस पर ध्वस्त कर दिया। वहीं अवैध निर्माण कर बनाई पांच बिल्डिंग को डीटीपी ने सील कर दी। इसके अलावा कुछ निर्माणाधीन कुछ मकानों पर भी जेसीबी से कार्रवाई की गई। डीटीपी ने बताया कि टीम ने दोपहर से पहले सेक्टर-72ए में पहुंची जहां एक प्रोपर्टी डीलर ऑफिस को निशाना बनाया। जबकि निर्माणाधीन कुछ मकानों व डीपीसी पर भी कार्रवाई कर ध्वस्त कर दिए गए। इसके अलावा डीटीपी आरएस बाठ ने अपने स्टाफ को भी स त निर्देश दिए कि वे सील किए गए मकानों की सप्ताहिक रिपोर्ट तैयार करें। किसी भी अवैध निर्माण करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
Related Posts

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सेक्टर-37सी-डी सड़क को किया साफ
IN8@गुरुग्राम……स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को सेक्टर-37सी/डी की सड़क को साफ किया गया। साथ ही क्षेत्र में पौधारोपण करके स्वच्छता…

अलग-अलग घटनाओं में अवैध हथियारों सहित आरोपी चढे पुलिस के हत्थे
सोनीपत। जिले के वाहन चोरी निरोधक स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने अवैध हथियारों सहित आरोपी प्रदीप उर्फ मोनू पुत्र रोहताश…

फर्जी दस्तावेज से लिया करोड़ों का लोन
IN8@गुरुग्राम….कर्मचारियों की लापरवाही कहें या मिलीभगत जिससे बैंक को चूना लग रहा है। ऐसा ही मामला सुशांत लोक थाना पुलिस…