फरीदाबाद में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित 96 नए कोरोना संक्रमित

IN8@फरीदाबाद…केंद्रीय राज्य मंत्री, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी सहित जिले में आज 96 नए कोरोना संक्रमित आए है। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने यह जानकारी स्वयं ट्वीट करके शहरवासियों को दी। वहीं 141 मरीजोंं ने संक्रमण को मात दी है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दिया। कृष्णपाल ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों को गंभीरता से लेते हुए बतायाकि मैंने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के परामर्श पर अब इलाज चलेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जितने भी लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आएं हैं, कृपया वह गंभीरता से लेते हुए अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मिली जानकारी के अनुसार, कृष्णपाल गुर्जर के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है ताकि उन्हें और भी लोगों के संपर्क में आने से बचाया जा सके। इससे पहले बल्लभगढ़ के विधायक एवं प्रदेश के परिवहन मंत्री पं. मूलंचद शर्मा भी कोरोना पॉजीटिव आए थे।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी परमजीत चहल और 11 कर्मचारी भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। प्राधिकरण के कार्यालय को 2 दिन के लिए बंद किया गया है। इसका पता लगते ही तुरंत दोनों विभागों के कार्यालयों को सैनिटाइज कराया गया। बाकी स्टाफ को भी बचाव करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय में काम करने वाले 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं।
इसके अलावा 96 नए संक्रमित क्रमश: सूरदास कालोनी, बसेलवा कालोनी, संजय एनक्लेव, कृष्णा कालोनी, जवाहर कालोनी, मवई, जीवन नगर, शिव दुर्गा विहार, सेहतपुर, नेकपुर, सैक्टर-82, अहीरवाड़ा, पानी, खेड़ीकलां, शिव कालोनी, चार्मवुड विलेज आदि क्षेत्रों से आए है। जिसके अलावा आज वीरवार को 141 मरीजों ने संक्रमण को मात देकर ठीक हुए है।