फरीदाबाद में कोरोना से एक की मौत

IN8@फरीदाबाद …. कोरोना संक्रमण के नए मामले बढऩे से रिकवरी रेट में लगातार गिरावट हो रही है, जबकि सक्रिय मामलों की दर बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को 210 नए संक्रमण के मामलों की पुष्टि की है, जबकि 168 लोग कोरोना संक्रमण की चेन को तोडऩे में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा एक संक्रमित की मौत हो गई है। मरने वाले संक्रमितों की संख्या बढकऱ 245 हो गई है।


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे स्टेशन रोड पर रहने वाले 67 वर्षीय संक्रमित की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकऱ 24497 हो चुकी है और 23263 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। एक सप्ताह से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढऩे से सक्रिय मामलों की संख्या बढकऱ 989 हो गई है। इनमें से 307 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और 682 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 46 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 10 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। वहीं सक्रिय मामलों दर 3.7 से बढकऱ 3.9 हो गई है। इसके अलावा रिकवरी रेट में प्रतिदिन प्वाइंट वन की गिरावट दर्ज की जा रही है। बृहस्पतिवार को रिकवरी रेट घटकर 95 फीसद रह गया।

उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रामभगत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को 1678 सैंपल लिए थे। इनमें से 250 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक 242919 सैंपल लिए जा चुके हैं। प्रति एक लाख की आबादी में 13486 सैंपल लिए जा रहे हैं।