कार की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत, चालक पकडा

  • दिल्ली-यमनौत्री हाइवे स्थित पंजोखरा में हुई दुर्घटना
  • बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा, गांव में छाया शोक

दीपक वर्मा@शामली। कांधला क्षेत्र के गांव पंजोखरा में तेज रफ्तार कार द्वारा टक्कर मार देने से एक मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद भागने का प्रयास कर रहे कार चालक को ग्रामीणों ने मौके पर ही दबोचकर उसकी जमकर धुनाई कर डाली। परिजन आनन-फानन में बच्चे को लेकर शामली सीएचसी पहंुचे लेकिन चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर कांधला पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी तथा बालक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना से गांव में भी शोक की लहर दौड गयी है।
जानकारी के अनुसार कांधला क्षेत्र के गांव पंजोखरा निवासी गुलाब सिंह का दस वर्षीय पुत्र मोहित गुरुवार को दिल्ली-यमनौत्री मार्ग पर सडक किनारे खडा हुआ था, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने मोहित को जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोहित कई फुट दूर जाकर गिरा और सिर जमीन में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मौके से भागने का प्रयास कर रहे कार चालक को घेरकर दबोच लिया तथा उसकी जमकर धुनाई कर डाली। सूचना मिलते ही बालक के परिजन भी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में बालक को उपचार के लिए शामली सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर कांधला पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी तथा चालक को हिरासत में ले लिया। रोते बिलखते परिजनों ने कार चालक के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करते हुए आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई का आश्वासन दिया तथा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड गयी है।