फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण-पत्र व अन्य प्रमाण-पत्र बनाने वाला जनसेवा केन्द्र संचालक चन्द्रपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज दिनांक 26.02.20220 को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बुलन्दशहर द्वारा थाना कोतवाली देहात पर प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित करायी थी कि दिनांक 25.02.2022 को अहकान पुत्र फारुख अन्सारी निवासी किदवई नगर बुलन्दशहर द्वारा अपने नाम का एक जन्म प्रमाण-पत्र नगर पालिका कार्यालय में मोहर लगवाने/सत्यापित कराने के लिए प्रस्तुत किया गया जिसकी जांच करने पर उक्त प्रमाण पत्र फर्जी होना पाया गया तथा नगर पालिका कार्यालय द्वारा निर्गत होना नही पाया गया।

अहकान उपरोक्त से इस प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो उसने बताया कि यह प्रमाण-पत्र उसे आर्यन्स फोटोग्राफर जनसेवा केन्द्र आई0पी0 डिग्री कालिज अनूपशहर रोड बुलन्दशहर के स्वामी चन्द्रपाल द्वारा असली जन्म प्रमाण-पत्र बताकर 400/-रुपये में बनाकर दिया है। इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं-114/2022 धारा 420,467,468 भादवि पंजीकृत किया गया।

दिनांक 26.02.2022 को रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी नई मंडी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त चंद्रपाल को उसके जनसेवा केंद्र आर्यन्स फोटोग्राफी आईपी कॉलेज के पास अनूपशहर रोड से गिरफ्तार किया गया जिससे कब्जे से फर्जी प्रमाण-पत्र बनाने में प्रयुक्त सामान बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता

  1. चंद्रपाल पुत्र जगदीश कश्यप निवासी हीरापुर मैन चौराहा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर।
    बरामदगी-
  2. 03 सीपीयू कंप्यूटर, 03 टीएफटी, 01 यूपीएस, दो प्रिंटर, दो फिंगर मशीन, एक कीबोर्ड, एक लैमिनेशन मशीन, एक माउस, आईडी लेमिनेशन कवर (प्लास्टिक), एक एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर वाईफाई, 09 आधार कार्ड, सादे फार्म व सादे कागज, एक मोबाइल वीवो
  3. 12,160 रुपये नकद।

अभियुक्त चन्द्रपाल द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि उनके द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप Birth Certificate All STA के नाम से बनाया हुआ है जिसका ग्रुप एडमिन महेंद्र निवासी गाजियाबाद है। इसी ग्रुप के माध्यम से हमें काम मिलता है और फर्जी जन्म/मृत्यु प्रमाण-पत्र व अन्य प्रमाण-पत्र अपने जनसेवा केंद्र में लगे कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से बनाकर लोगों से पैसे लेकर उनको फर्जी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराते हैं।

अभियुक्त चन्द्रपाल द्वारा अहकान पुत्र फारूक अंसारी निवासी किदवई नगर हीरापुर बुलंदशहर का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र 400 रूपये में बनाकर देने की स्वीकरोक्ति की गयी है।


अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के सम़क्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।