फायर बिग्रेड स्टेशन का विधायक डीएम डीआईज़ी ने किया फीता काटकर शुभारम्भ


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर जहांगीराबाद। क्षेत्र व नगर को मिली विधायक के कथक प्रयासों से फायर बिग्रेड स्टेशन की सौगात, विधायक जिलाधिकारी डीआईज़ी/एसएसपी ने किया लोकार्पण, विधायक बोले आगजनी जैसी दुर्घटनाओं से मिलेगी निजात।

अनूपशहर रोड गांव गहना गोवर्धन के समीप फायर स्टेशन का लोकार्पण करने पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा डीएम चंद्रप्रकाश सिंह, डीआईज़ी/एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने कहा कि पूर्व में देखा गया कि नगर में कई व्यापारियों के प्रतिष्ठान व क्षेत्रीय किसान की फसल उनकी आंखों के सामने जलकर खाक हो गई।

उसी दिन से मैंने प्रण किया कि इस असंभव कार्य को संभव में बदला जाएगा। फायर स्टेशन की जमीन को भी कब्जा धारक से मुक्त कराया गया। विधायक संजय शर्मा ने बताया कि अवैध कब्जा धारक से कराई थी मुक्त जमीन, तभी मिल पाई क्षेत्र क़ो फायर स्टेशन कि सौगात। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि एक ओर तो जहां फायर स्टेशन की बहुत आवश्यकता होती हें वहीं दूसरी और हम प्रार्थना भी करते हैं कि इसकी जरूरत भविष्य में हमें कभी ना पड़े।

स्टेशन के लचकदार दरवाजे व टॉयलेट में साफ सफाई क़ो लेकर नाराज दिखे डीएम।डीआईजी /एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि फायर स्टेशन का मुख्य उद्देश्य आगजनी जैसी घटनाओं पर तत्काल पहुंचना होगा, जिससे पीड़ित के होने वाले नुकसान क़ो बचाया जा सकें। आपके द्वारा 112 नंबर पर सूचना हीं फायर स्टेशन क़ो ट्रंसफर कर दी जाएंगी।

इस मौके पर एसडीएम विमल किशोर गुप्ता, सीओ उमेश कुमार त्रिपाठी, सीएफओ जयप्रकाश सिंह, कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी, पालिका चेयरमैन डा. सूरजभान माहुर, ओरंगाबाद चेयरमेन अख्तर मेवाती, भाजपा नगर अध्यक्ष रामपाल लोधी, सभासद विनय अग्रवाल, कृष्णकांत वार्ष्णेय,मनोज शास्त्री, मोहित शर्मा,राजपाल लोधी, ज्ञानेश लोधी, सुभाष प्रधान अँधियार आदि भाजपा कार्यकर्ता व प्रधान मौजूद रहें।