भीम आर्मी पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
दीपक वर्मा@ शामली। भीम आर्मी ने बंद पडे कार्यालयों के बिजली, टेलीफोन, जलकर, गृहकर, स्कूल फीस व ऋणों की किश्तें माफ करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जानकारी के अनुसार भीम आर्मी एकता मिशन जिलाध्यक्ष नासिर चैधरी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सभी कारोबार बंद हैं और लोग बडी मुश्किल से अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में लाॅक डाउन के चलते जो कार्यालय बंद हैं उनके सभी बिजली बिल, टेलीफोन बिल, गृहकर, जलकर, स्कूल फीस व ऋणों की किश्तें माफी की जाएं तथा सभी को समान रूप से बिना राशन कार्ड के ही राशन वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर ये किश्तें माफ न हुई तो देश के गरीब व मध्यम वर्गीय तबके की कमर टूट जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को भी फसल बाहर न ले जाने के कारण वाजिद दाम नहीं मिला है जिस कारण किसान परेशानी में है, इसलिए उनकी भी मदद की जाए। जिलाध्यक्ष अनुज भारती ने कहा कि ऐसे गरीब मजदूरों को भी अतिरिक्त लाभ देना चाहिए जो प्रतिदिन मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे और लाॅक डाउन की वजह से मजदूरी न मिलने से वे परेशान हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से सभी समस्याओं के समाधान की मांग की। इस मौके पर चंद्रपाल सिंह भी मौजूद थे।