5 जुलाई को जिले में रोपे जाएंगे 9,75,890 पौधे-जसजीत कौर

पूरे प्रदेश में 25 करोड पौधों का होगा रोपण
दीपक वर्मा@ शामली। डीएम जसजीत कौर ने कहा है कि आगामी 5 जुलाई को पूरे प्रदेश में 25 करोड पौधों का रोपण किया जाएगा। शामली जनपद में भी 9 लाख 75 हजार 890 पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को वृक्षारोपण के स्थल, किस प्रजाति के पौधे लगाने हैं, पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में 5 जुलाई को ही 25 करोड पौधों का रोपण किया जाएगा। शामली जनपद को भी 9 लाख 75 हजार 890 पौधे रोपण करने का लक्ष्य मिला है। उहोंने आवंटित लक्ष्य के संबंध में चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया जाना है, उनसे वृक्षारोपण हेतु चयनित स्थल, गड्ढा खुदाई व किस प्रजाति के पौधे लगाने हैं, को लेकर प्रभारी कर्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने साफ निर्देश दिए कि जिस विभाग को जो लक्ष्य दिया गया है, उनके द्वारा जिस चयनित स्थान पर वृक्षारोपण किया जाएगा वहां रोपित किए गए पौधे के रखरखाव के उचित प्रबंध किए जाएं ताकि वह सुरक्षित रहे। डीएम ने कहा कि जिसको जो भी लक्ष्य दिया गया है वह अपने पौधे का उठान संबंधित नर्सरी से शुरू कर दें ताकि वृक्षारोपण के दौरान कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कृष्णी नदी के आसपास साफ सफाई एवं अवैध कब्जे हटवाने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।