-चोरी का मोबाइल, बिजली तार का बंडल समेत चार गिरफ्तार
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। बंद दुकान, मकान की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार बदमाशों को सिहानीगेट पुलिस ने गिरफ्तार कर 15 दिन पूर्व हुई मोबाइल दुकान चोरी एवं तीन दिन पूर्व हुई बिजली की दुकान में चोरी का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपित शातिर किस्म के है, जो कि दिन में बंद मकान एवं दुकानों की रैकी करते है, रात में चिन्हित दुकान व मकान में चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। चोरी के माल को दिल्ली में बेचते थे। सिहानीगेट थाना प्रभारी दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि क्राइम इंस्पेक्टर राजेश सिंह,इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एसआई जयकुमार सरोहा, योगेन्द्र सिंह की टीम ने चेकिंग के दौरान मेरठ रोड के पास से चोरी के माल को दिल्ली बेचने की फिराक में जा रहे शहनवाज पुत्र लियाकत अली निवासी द्वारिकापुरी जस्सीपुरा, मोहम्मद असलम पुत्र जाफर आलम निवासी साइनबाग सलम विहार ओखला, मोहम्मद रूबेल पुत्र हारून निवासी विहारी मार्केट शिप्रा ड्रिस्ट्रक मॉल इंदिरापुरम,जाविद पुत्र आसमोहम्मद निवासी नई बस्ती खेकड़ा को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से चोरी का माइक्रोमेक्स, सेमसंग, लावा, आईटेल समेत विभिन्न कंपनी के 32 मोबाइल,तीन बंडल सफेद समर सेबिल बाइंडिग कापर वायर, लोहा कटर, दो आरी, पाइपरिंच समेत घटना में प्रयुक्त बे्रजा कार बरामद किया गया। थाना प्रभारी दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपितों ने 15 दिन पहले न्यू आर्यनगर मार्किट घूकना मोड स्थित मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर 15 मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। तीन दिन पूर्व घंटाघर कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली गेट के सामने तीन दुकानों के शटर/ताले तोड़कर 10 कुंतल कापर वायर चोरी किया था। जोकि चोरी के कॉपर को पूर्व में भी बेच दिया था। सुबह चोरी के माल को दिल्ली बेचने के लिए गाडी में जा रहे थे। मोहम्मद रूबैल के खिलाफ सिहानीगेट, घंटाघर कोतवाली, गौतमबुद्धनगर सेक्टर-20 थाने में 7, शहनवाज के खिलाफ 4 व अन्य दो के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज है।