IN8@गुरुग्राम….गुरुवार को पालम विहार व सेक्टर-23 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी एसीपी उद्योग विहार से मिलने पहुंचे। इस दौरान आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने पार्कों में बढ़ती छेड़छाड़ व घरों में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की। इस अवसर पर एसीपी ने आरडब्ल्यूए जनप्रतिनिधियों ने लोगों को बढती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रात की गश्त बढ़ाई जाएगी। जिससे क्राइम के मामलों में कमी आएगी।
आरडब्ल्यूए जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को एसीपी राजीव कुमार से मिलने के लिए आरडब्ल्यूए प्रधान भीम सिंह यादव, पंचायत ऑफिसर केके यादव, रमेश कुमार व ओमप्रकाश भी उनसे मिला और इस अवसर उन्होंने अपनी समस्याएं भी रखी। आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने पालम विहार एक्सटेंसन व सेक्टर-23 में ना केवल गश्त बढ़ाई जाएगी, वहीं एसीपी ने भी कालोनी में गश्त बढ़ाने का भी आश्वासन दिया।