- पुलिस ने किया हथियार फैक्टरी को भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
- भारी मात्रा में बने, अधबने हथियार व उपकरण बरामद
दीपक वर्मा@शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने गांव बलवा में मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए चार आरोपियांे को मौके पर ही दबोच लिया जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से भारी संख्या बने, अधबने हथियारों समेत हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार हथियार तस्करों की तलाश में दबिश दे रही है।
जानकारी के अनुसार एसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर जनपद पुलिस वांछित अपराधियों, हथियार तस्करों के खिलाफ ताबडतोड अभियान चला रही है। रविवार की देर रात कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव बलवा के जंगल में राजीव उर्फ नीटू पुत्र सत्यपाल के खेत की ट्यूबवैल में अवैध हथियार फैक्टरी संचालित की जा रही है। सूचना मिलते ही कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यनारायण दहिया ने अपनी टीम के साथ गांव बलवा स्थित ट्यूबवैल पर छापा मारकर वहां हथियार बना रहे खेत मालिक समेत चार लोगों को मौके पर ही दबोच लिया जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम राजीव उर्फ नीटू पुत्र सत्यपाल, नवाब पुत्र जमशेद, इस्लाम पुत्र जमशेद निवासीगण गांव बलवा व नफीस पुत्र कमालुद्दीन निवासी मंदवाडा थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर तथा अपने फरार साथियों के नाम कादिर पुत्र जमशेद व डा. इंसार पुत्र जमशेद निवासीगण गांव बलवा बताए। पुलिस ने मौके से 14 तमंचे 315, 2 तमंचे 12 बोर व एक तमंचा 32 बोर, 4 अधबने तमंचे, 15 बाॅडी, बट अधबने तमंचे, 3 बडी नाल, भारी संख्या में कारतूस, ड्रिल मशीन, लकडी का बांक, ग्रिंडर मशीन, चार मोबाइल फोन, रेती, हथौडी, प्लास, पेंचकस सहित अन्य हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। कोतवाली प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।