बाइकों की भिड़ंत में युवक युवक गंभीर रूप से घायल

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर नगर के कालाआम चौराहे पर दो बाइकों में भिड़ंत, युवक हुआ चोटिल।जिला अस्पताल इमरजेंसी में चल रहा युवक का उपचार, युवक के पैर में आये कई टाँके।

मामला नगर के काला आम चौराहे का है जहां दो बाइक आपस मे टकरा गई। जानकारी अनुसार इस दौरान युवक का पैर पहिये में फंस गया जिससे युवक को काफी चोट आ गयी। मोके पर जमा लोगों ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया ।जहां युवक का उपचार किया जा रहा है।