बाईक को बचाने के प्रयास में कार पलटी


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के चोला। चौकी के नेथला मोड़ के पास बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर कार पलट गई । सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने कार चालक को जैसेतैसे निकाला।

थाना सदर आगरा निवासी जयंती पटेल पुत्र अत्रर्जुन पटेल शुक्रवार को किसी काम से बुलंदशहर जा रहा था। बाईक को बचाने के प्रयास में अचानक कार चालक के ब्रेक मारने के कारण कार पलट गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार को निकाला। चौकी पुलिस ने बताया कि कार चालक को सुरक्षित निकाला गया।