बाजारों में नहीं हुआ सोशल डिस्टेंस का पालन
दीपक वर्मा@ शामली। सोमवार को बाजारों के खुलने के बाद भारी संख्या में लोग खरीददारी के लिए पहुंच गए। इस दौरान शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया। किराना, सब्जी सहित सभी दुकानों पर ग्राहकों की भीड उमडी जिसके चलते बाजारों में भी जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार रविवार को साप्ताहिक बंदी के कारण बाजार बंद रहे लेकिन सोमवार की सुबह जैसे ही बाजार खुले, लोगों की भीड़ खरीददारी के लिए बाजारों में उमड पडी। किराना, सब्जी, रेडीमेड गारमेंट, जनरल स्टोर, बर्तन व अन्य दुकानों पर लोगों की भीड रही, इस दौरान शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया। कई लोग तो बिना मास्क लगाए ही बाजारों में पहुंच गए जिन्हें पुलिसकर्मियों ने कडी फटकार भी लगायी। गांधी चैंक, बडा बाजार, कबाडी बाजार, नेहरु मार्किट, सुभाष चैंक, रेलवे रोड पर लोगों की अच्छी खासी भीड लगी रही। शहर के गांधी चैंक, बडा बाजार, नया बाजार, कबाडी बाजार फव्वारा चैंक, वीवी इंटर कालेज रोड, हनुमान रोड मिल रोड, अस्पताल रोड, सुभाष चैंक, नेहरु मार्किट, धीमानपुरा माजरा रोड आदि पर लोगों की आवाजाही लगी रही। कपडों की दुकानों पर तो लोगों की भीड इतनी थी कि बैठने की जगह भी नहीं मिल पायी, दुकान में उमड रही भीड के चलते कोरोना का खतरा फैलने का डर बना हुआ है। नाला पटरी स्थित सब्जी मंडी में भी लोगों की भारी भीड रही, लोगों ने जरूरत के सामानों की खरीददारी की लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया। हालांकि दोपहर बाद बाजारों में भीड काफी कम हो गयी और दुकानदार भी खाली बैठे दिखाई दिए लेकिन सुबह के समय खरीददारी के समय लोग शारीरिक दूरी से भी पूरी तरह परहेज कर रहे हैं जिससे जिले में कोरोना के बढने की आशंका बनी हुई है।