बिजली के तारो की चपेट में आने से दो गोवंशों की मौत


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद क्षेत्र के गांव सांवली के जंगलों में खेतों के ऊपर से गुजर जर्जर रहे बिजली के तारो में आने से दो गोवंशों की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी हैं। बुधवार की सुबह जैसे ही ग्रामीण खेतो पर पहुँचे और उन्होंने देखा कि खेत मे जर्जर बिजली के तार टूट पड़े हैं।

थोड़ी दूरी पर बिजली के तारो में झुलसने से दो गोवंश मृत अवस्था मे पड़े हुए हैं। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी और ग्रामीण घटना स्थल की तरफ पहुँचने लगे। ग्रामीणों ने विधुत विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि पहले भी इन जर्जर तारो की चपेट में आने से गांव निवासी युवक के दोनों हाथ भी चले गए, लेकिन विभाग ने आज तक इन जर्जर तारो को बदलना उचित नही समझा।

किसान एकता संघ के जिलाध्यक्ष जग्गा अधाना ने बताया कि ग्रामीणों की तरफ से कई बार उच्चाधिकारियों को लिखित में अवगत करा दिया है लेकिन अधिकारियों के कानों पर आजतक कोई जू नही चली है। वही , भाकियू (अ) के जिलाध्यक्ष बिन्नू अधाना ने बताया कि विभाग ने जल्दी ही इन जर्जर तारो को नही बदला तो भारतीय किसान यूनियन (अ) विभाग के खिलाफ जनआंदोलन करेंगी।

इस दौरान सतीश, रमेश, नीटू, सुनील, सतवीर, राजेश समेत अन्य लोग मौजूद रहें।