सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : के कस्बा सिकंदराबाद के गाँव बोढा गांव के जंगलों में स्थित बिटोरे की राख में मिली कंकाल के अवशेष सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जांच में जुट गयी।
ग्रामीणों ने बताया 20 फरवरी की रात्रि 8 बजे गांव के बिटोरे में ग्रामीणों को अचानक आग जलती मिली सूचना मिलने पर दमकल की टीम ने जलते बिटोरे की आग पर काबू पाया था| बुधवार को बिटोरा मालिक द्वारा बिटोरे की राख कुरेदने पर कंकाल के टुकड़े दिखाई दिए फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है ।