हेलमेट व मास्क न लगाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई
दीपक वर्मा@ शामली। मंगलवार को बाजारों में पहुंचे ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही खरीददारी के लिए पहुंच गए जबकि जिला प्रशासन के साफ निर्देश हैं कि बिना मास्क या फेस कवर लगाए बाजारों में जाना प्रतिबंधित है लेकिन लोगों ने प्रशासन के आदेशों की जमकर अवहेलना की, कई दुकानदार तो खुद लापरवाह बने रहे, न तो उन्होंने मास्क लगाया और न ही दुकानों के बाहर पक्के पेंट से गोल घेरे बनाए। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना मास्क लगाए बाजारों में घूम रहे लोगों के चालान काटे। पुलिस की इस कार्रवाई से हडकंप मच गया।
जानकारी के अनुसार डीएम द्वारा हेलमेट व मास्क का प्रयोग न करने वाले वाहन चालकों व पैदल चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के बाद भी लोग नहीं सुधरे। मंगलवार को बाजार खुलने पर लोग बिना मास्क लगाए ही बाजारों में निकल पडे। वहीं दुकानदारों द्वारा भी सोशल डिस्टेंस का पालन न कराने व दुकानों के बाहर गोल घेरे न बनाए जाने के आदेशों की जमकर अवहेलना की गयी। बाजारों में जमकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उडाई गई। शहर के बडा बाजार, गांधी चैंक, नेहरु मार्किट, सुभाष चैंक पर स्थित दुकानों में लोगों की भीड नजर आयी लेकिन अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए ही बाजारों में पहुंच गए। सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया गया जिसके बाद पुलिस ने अपना अभियान शुरू कर दिया और बाजारों में बिना हेलमेट व बिना मास्क लगाकर आने वाले लोगों पर 100-100 रुपये का जुर्माना लगाना शुरू कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में हडकंप मच गया। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर कोई बिना मास्क या वाहन पर हेलमेट न लगाकर बाहर निकला तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।