सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर -बुलन्दशहर : बुगरासी क्षेत्र के गाँव बुकलाना मे रजवाहे का फाटक बंद होने के कारण दर्जनों किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न होने के कारण बर्बाद हो गई जानकारी के अनुसार बुकलाना गांव में किसान सुबह सुबह अपने खेतों की तरफ.गये तो रजवाहे की पटरी कटी देख कर दंग रह गये|
और फौरन ग्रामीणों को सूचित किया तो सैकडों किसान मौके पर पहुंचकर कटी पटरी को रोकने में जुट गये मगर कडी मेहनत के बाद भी काबू नहीं पा सके फौरन फोन से विभागीय अधिकारियों को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पतरौल देवदत्त शर्मा लेखपाल राकेश व जेई अवधेश कुमार, ने जेसीबी बुला कर किसानों के साथ मिट्टी डालकर कटी पटरी को रूकवाया|
बुकलाना निवासी जगपाल चंद्रपाल भरत नितिन आदि की गेहूं सरसों मटर आदि फसल जलमग्न होकर बर्बाद हो गई किसानों ने बर्बाद फसल के मुआवजे की माँग की है जेई अवधेश कुमार, ने बताया की अभी फसलों में पानी भरा है पानी सूखने पर नुकसान का आंकलन करके विभाग को रिपोर्ट भेजी जायेगी तब कही जाकर मुआवजे की भरपाई अधिकारियों द्वारा जाँच कर देने का आश्वासन दिया है ।