बुलंदशहर में नही थमा कोरोना का कहर 31 और मिले पोजेटिव


सुरेंद्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर में कोरोना का कहर जारी है शुक्रवार को आयी रिपोर्ट के बाद जनपद में कुल कोरोना मरीजो की संख्या 1966 हो गई है। जिला कारागार में 16 समेत बुलंदशहर में 20,गुलावठी में 02,खुरजा में 01, सियाना में 07 तथा नरौरा मे 01 समेत 31 की रिपोर्ट पाजीटिव आयी है। मृतको की संख्या अब 42 हो गयी है। एकिटव मरीजो की संख्या 299 व कोरोना को मात देकर ठीक हुए मरीजो की संख्या स्वासथय विभाग द्वारा 1625 बतायी जा रही है।

उधर जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 1000 बेड क्षमता के कोविड एल-1 एवं एल-1 एक्सटेंशन अस्पताल तैयार हैं। जिसमें से 100 बेड जे0पी0 अस्पताल, चिट्टा तथा 500 बेड क्षमता का एल-1 एक्सटेंशन वी0आई0आई0टी0 क्रियाशील हैं। इसके अलावा 300 बेड क्षमता का औरंगाबाद में मदर टेरेसा अस्पताल एवं 100 बेड क्षमता का प्रकाश इस्टीट्यूट, सिकन्द्राबाद तैयार है। उक्त के अतिरिक्त 600 बेड क्षमता का तीन एल-1 भी चिन्ह्ति है|जिसमें जरूरत पड़ने पर आवश्यक तैयारियां करके क्रियाशील किया जा सकता है।

एल-2 श्रेणी में प्राईवेट नवीन अस्पताल, सिकन्द्राबाद क्रियाशील है। एल-1 एक्सटेंशन राजदरबार होटल भी क्रियाशील है। राजकीय कोविड श्रेणी-2 सूरजमल जटिया अस्पताल तैयार कराया जा रहा है, जिसके जल्दी ही क्रियाशील होने की सम्भावना है। जनपद में कोरोना संक्रमण रोकने को यह आवश्यक है कि human to human contact को कम किया जा सके एवं ज्यादा से ज्यादा social distancingmaintain किया जा सके। इसके दृष्टिगत जिला स्तरीय कोविड कन्ट्रोल रूम एवं श्रेणी-1 कोविड हाॅस्पिटल (जे0पी0 हाॅस्पिटल)में आने वाले लोगो को हैण्ड-सैनेटाइजर देने को आॅटो- डिस्पोजेबिल रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

जनपद में नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने को डीएम रविन्द्र कुमार ने नगर का भ्रमण कर लॉक डाऊन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अनावश्यक रूप से वाहन लेकर घूमने एवं खुले आम चल रहे ई रिक्शा वालों को रोकने व आवश्यक कार्यवाही कर लॉक डाऊन का पालन कराने के निर्देश सम्बंधित पुलिस अधिकारी को दिये।