बुलंदशहर सदर सीट से बसपा के प्रत्याशी हो सकते हैं कामरान चंदेरु



सुरेंद्र सिंह भाटीबुलंदशहर सदर सीट से कामरान खान चंदेरु को बसपा आला कमान ने लखनऊ बुलाया है। कयास लगाए जा रहे हैं विधानसभा चुनाव में कामरान खान चंदेरु पर बसपा किस्मत आजमा सकती है।
कामरान चंदेरु से बुलंदशहर बसपा जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान कामरान से टिकट को लेकर चर्चा की गई है।

बताया गया है कामरान चंदेरु अपने काफिले के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। सूत्रों के मुताबिक वेस्ट यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने भी कामरान को फोन किया है। आपको बता दें कि कामरान ने हाल ही में जिला पंचायत चुनाव लड़ा था और उनको 14 हज़ार वोट मिले थे। बुलंदशहर सदर सीट पर हाजी अलीम बसपा के दो बार विधायक रहे थे। उनकी मृत्यु के बाद हाजी अलीम के छोटे भाई हाजी यूनुस ने चुनाव लड़ा लेकिन वह जीत नहीं पाए थे। कुछ दिन पर हाजी यूनुस रालोद में भी चले गए।

कुल मिलाकर सदर सीट पर बसपा का कोई चर्चित चेहरा नहीं बचा है। सूत्रों के मुताबिक अब बसपा का टिकट कामरान चंदेरु को मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कामरान ने कोविड काल के दौरान राशन और आर्थिक रूप से गरीब तबके की मदद की थी। कामरान ने बताया की उनके पास बसपा आला कमान की ओर से फोन आया है और वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए है।